अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक द्वारा रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर
की अनुशंसा एवं सहमति पर भाजपा का नवीन जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर को मनोनीत किया गया है। उनकी पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं लगनता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवीन जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर को मंगलवार को दोपहर झाबुआ के कृषि
उपज मंडी प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय भव्य किसान सम्मेलन में उक्त पद का नियुक्ति-पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व विधायक झाबुआ शांलिलाल बिलवाल एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने सौंपते हुए श्री नाहर का केसरिया गमछा पहनाकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर भावभरा सम्मान किया। इस अवसर पर श्री नाहर ने कहा कि वह अपने पद एवं कर्तव्य का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी बनने पर श्री नाहर को पूर्व विधायक कलसिंह भाबर एवं सुश्री निर्मला भूरिया,
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय एवं अजय पोरवाल, जिला महामंत्री प्रवीण सुराना एवं श्यामा ताहेड़, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे,भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा, भूपेष सिंगोड़, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया,आईटी सेल के जिला संयोजक अर्पित कटकानी, रानापुर भाजपा मंडल मीडीया प्रभारी नवेद रजा आदी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।उक्त जानकारी रानापुर भाजपा मंडल मीडीया प्रभारी नवेद रजा ने दी।
Post a Comment