अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा
आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जुड़ सकते हैं....एल.एन. गर्ग।
मेघनगर । नवरात्रि को लेकर मेघनगर अनुविभागिय अधिकारी राजस्व एल.एन. गर्ग की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित हुई। बैठक में विशेष रुप से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एम.एस.गवली तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, नायाब तहसीलदार अजय चौहान, जनपद सी.ओ. वीरेंद्र सिंह रावत, मेघनगर थाना प्रभारी बी एल मीणा नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर की उपस्थिति में बैठक को आयोजित की गई।
एस.डी.एम. गर्ग द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त झांकियां रखने वाले अपनी अपनी झांकी में सैनिटाइजर एवं मास्क रखें साथ ही उचित दूरी का पालन करें। ग्रह विभाग की नई गाइड लाइन के अनुसार दुर्गा पांडाल की साइज बड़ा कर 30 बाय 45 फिट तक कर दी गई वहीं विसर्जन के लिए 10 लोगों तक अनुमति दी गई है।
मां भक्ति में 100 से अधिक श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जुड़ सकते हैं। एस.डी.एम. ने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी नवरात्रि आयोजक समिति गरबा आयोजित नहीं करेगी व किसी भी गरबा खेलने वाले या वादन आर्केस्ट्रा ग्रुप को बुलाने पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे लाउडस्पीकर भी शासन के डेसीबल तय किए गए अनुसार रात्रि 10 बजे तक रहेगा अनुमति होगी। नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक समिति को जिम्मेदार अधिकारी से परमिशन लेना होगी।
मेघनगर सी.एम.ओ ने रावण दहन की रूपरेखा के बारे में भी नगर वासियों से विस्तृत चर्चा की जिसकी जानकारी आगे तय करके बताने की बात कही। मेघनगर थाना प्रभारी ने सभी को निर्देश दिए कि सब लोग मिलकर सरकार के आदेशों का पालन करें। सुरक्षा की दृष्टि से हर आयोजन पुलिस आपकी सेवा सुरक्षा में तत्पर रहेगी। शांति समिति की बैठक में नगर के प्रबुद्ध नागरिकजन,समाजसेवी, शहरवासी पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment