अग्रि भारत समाचार से जिला संवाददाता कादर शेख की रिपोर्ट
28 वर्ष से आर्म्स एक्ट का स्थायी वारंट में फरार आरोपी को भेजा जेल।
झाबुआ । जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी बताया की थाना कालीदेवी के अपराध में आयुध अधि. धारा 25 बी के तहत आरोपी टेटिया नि. छोटी हीडी पिछले 28 वर्षो से फरार चल रहा था जिसके कारण न्यायालय में प्रकरण लंबित चल रहा।
दिनांक 06/10/2020 को थाना कालीदेवी दवारा आरोपी टेटिया को गिरफतार कर न्यायालय श्री हर्ष ठाकुर प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से न्यायालय द्वारा आरोपी टेटिया को जेल वारंट बनाकर आरोपी को जेल पहुचाया गया। उपरोक्त जानकारी मिडिया सेल प्रभारी सुश्री सुरज वैरागी द्वारा दी गई।
Post a Comment