अग्रि भारत समाचार विदिशा✍️
शासकीय कार्य में बाधा एवं मारपीट करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर जेल भेजा गया।
विदिशा । श्रीमान राकेष कुमार शर्मा जेएमएफसी तहसील गंजबासौदा द्वारा शासकीय कार्य में बाधा एवं मारपीट करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर जेल भेजा गया।
मीडिया सेल प्रभारी साकेत गोयल द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.09.2020 को नगर पालिका शमषाबाद से मुख्य नगरपालिका अधिकारी फरियादी कैलाषचंद्र द्वारा लिखित आवेदन थाने में प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया कि आज दिनांक 09.09.2020 को समय दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर आरोपी मुकेश वाल्मीकि उर्फ अन्ना सी.एम.ओ कक्ष में आकर मा बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा और मुझसे झूमा झपटी करने लगा। वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बीच बचाव किया गया और जान से मारने की घमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा डाली गयी। आवेदन पर से आरोपी मुकेष उर्फ अन्ना के विरूद्ध थाना शमषाबाद में अपराध क्रमांक 351/20 धारा 323, 353, 294, 506 भादवि पर पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मुकेष उर्फ अन्ना को गिरफ्तार कर दिनांक 05.10.2020 को न्यायालय में पेश किया गया।
जिस पर आरोपी की ओर से अधिवक्ता द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया।
शासन की ओर से श्री गोंविद दास आर्य एडीपीओ गंजबासौदा द्वारा आरोपी की ओर से जमानत आवेदन का विरोध किया गया, जिस पर से श्रीमान राकेष कुमार शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम तहसील गंजबासौदा द्वारा आरोपी की ओर जमानत आवेदन को निरस्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Post a Comment