अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
नशे कारोबारियों पर झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
थांदला । झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मादक तस्करी रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे
जिसके बाद 8 अक्टूबर को थांदला पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर थांदला पुलिस टीम ने नौगांवा रोड पर शिव मंदिर के सामने एक संदिग्ध अशोक लीलैंड ट्रक (क्रमांक R.J.04GA0902) को रोककर चेकिंग की गई चेकिंग के उपरांत थांदला पुलिस टीम को ट्रक में 51 बोरी डोडा चूरा मिला जिसका वजन 1035 किलो पाया गया डोडा चूरा की 51 बोरी 200 बोरी खाद के साथ छिपाकर रखी हुई थी । जिसके बाद थांदला पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ की ट्रक ड्राइवर के अनुसार ट्रक ड्राइवर का नाम गोपाल राम पिता कालू राम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सायला तहसील सोंडवा जिला बाड़मेर राजस्थान का बताया गया । तथा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ट्रक ड्राइवर ने बताया कि नीमच मध्य प्रदेश से हिम्मत नगर गुजरात ले जाना बताया गया।
जिसके बाद थांदला पुलिस ने अपराध क्रमांक 428/2020 धारा 8/15 NDPS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया पुलिस द्वारा 51 बोरी डोडा चूरा जिनका वजन 1035 किलो ग्राम थे तथा इसकी अनुमानित लागत ₹20,75000 बताई जा रही है। नहीं 200 बोरी खाद की कीमत ₹60000 बताई गई है जब तक किए गए ट्रक की कीमत ₹5,00000 बताई गई है ड्राइवर के पास से ओप्पो कंपनी का मोबाइल जिसकी कीमत ₹4000 बताई गई है कुल 26 लाख 39 हजार रुपे की सामग्री पुलिस द्वारा जप्त की गई है। 51 बोरी डोडा चूरा थांदला पुलिस द्वारा पकड़ना एक सराहनीय कार्य है । जिसके बाद झाबुआ SP आशुतोष गुप्ता द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी उनी सुशील पाठक, चौकी प्रभारी नौगांवा सउनी महावीर, 64 अशोक, 528 रामदास 499 महेश, 531 अमित, 71 विजेंद्र, 237 प्रकाश, 442 राहुल, कमल, का सराहनीय योगदान रहा
Post a Comment