Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News


राष्टवीर दुर्गादास सकलपंच कावड यात्रा का,नगर  प्रवेश पर भव्य हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत ।

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।


नानपुर। राष्टवीर दुर्गादास सकलपंच कावड़ यात्रा समिति ने धार जिले के ढोल्या स्थित अति प्राचीन ईश्वर महादेव मंदीर से जलभर कर नगर की सकल हिंदू समाज की माता बहनो ने भगवा ध्वज के साथ 12 किलोमीटर लंबी पैदल कावड यात्रा निकाली गई।

यात्रा के दौरान ड्रेस कोड के साथ आगे आगे डीजे चल रहा था, पीछे युवा,युवतियां की टोली वंदे मातरम,भारत माता की जय,भोले बम बम के जयकारे के साथ मधुर भजनों और राष्ट्रीय गीतो की धुन पर कावड़िया के संग थिरकते हुए चल रहे थे। यात्रा दोपहर 12 बजे ढोल्या से यात्रा प्रारंभ हुई,शाम चार बजे आलीराजपुर जिले की सीमा मे प्रवेश होते ही उत्साही युवाओ की टोली ने सैकड़ो की तादाद मे कावड लेकर चल रही सकल हिंदू समाज के कावड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। राठौड़ युवा संगठन ने सभी कावड यात्रा मे शामिल कावड़ियों के लिए फरियाली खिचड़ी,कड़ी, केले,चाय,ठंडाई की व्यवस्था की गई थी। वही फाटा स्कूल स्टाफ द्वार पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत हुआ। नगर के सबसे प्रथम थाना परिसर मे विराजित भोले नाथ के मंदीर मे मातृशक्ति द्वारा जलाभिषेक किया,पुलिस परिवार द्वार थाना परिसर में कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। नगर के मुख्य मार्गो के चौराह पर जगह जगह सभी सामाजिक संगठनो ने पुष्प वृष्टि कर कावडियो का स्वागत किया। राष्टवीर दुर्गादास सकलपंच कांवड़िया समिति के अंकुश राठौड़ ने बताया कि नगर में कई वर्षों से मातृशक्ति द्वारा पैदल चलकर यह कावड़ यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा के दौरान सैकड़ों संख्या में युवा,युवती, एवं मात्र शक्ति शामिल होती है। इस भव्य कावड़ यात्रा के लिए दानदाताओं का नगर से सहयोग रहता है। इस बार स्थानीय सरपंच सकरी समरथ मौर्य द्वारा खिचड़ी,कड़ी की सहयोग रहा, गणेश ढाबा के मुकाम मौर्य,सज्जन मौर्य द्वारा फल,ठंडाई बाटी गई,जमानिया के पंकज राठौड़ के द्वार चाय का सहयोग रहा,वाहन की व्यवस्था वाणी समाज द्वारा दी गई। कावड़ियों के संग डीजे की व्यवस्था राठौड़ समाज द्वार दी गई। 

 


तत् पश्चात यात्रा नगर के प्रमुख मंदिरों में कावड़ियों ने भोले बाबा का जल अभिषेक किया।यात्रा का समापन सेजगांव फाटे स्थित नवनिर्मित महाकालेश्वर मंदिर में मंत्र उच्चारण द्वारा बाबा का जलअभिषेक किया, तत्पश्चात आरती व प्रसादी वितरण की गई । सभी कावड़ियों के लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वार अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई। यात्रा का समापन हुआ। इस भव्य कावड़ यात्रा में राठौड़ युवा संगठन व  दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति का विशेष सहयोग रहा। राष्टवीर दुर्गादास सकलपंच कावड़ समिति ने सभी समाजजन, जनप्रतिनिधि,नगरवासियों ने इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया उन सभी दान दाताओं का हृदय से समिति ने आभार माना। विशेषरूप से स्थानीय पुलिस प्रशासन का सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर राष्टवीर दुर्गादास सकलपंच कावड़ यात्रा समिति ने सहराना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post