चेंपियनशिप में बच्चों की प्रतिभा देख बड़े भी पड़े हैरत में, 7 गोल्ड 12 सिल्वर और 6 ब्रोंज मेडल जीते ।
संपादक मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । श्री रविशंकर विद्या मंदिर इन्दौर के प्रांगण में फुनाकोशी शोतोकान कराटे अकादमी ऑफ इंडिया फेडरेशन द्वारा एक भव्य कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में न सिर्फ बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि खेल की भावना और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री नंदकिशोर वर्मा मध्य प्रदेश शासन के केशिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में खिलाडिय़ों को अनुशासन, समर्पण और निरन्तर अभ्यास के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम सोनी ने की, जो मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन एवं मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष हैएवं दस्तक पब्लिक स्कूल की ओर से मोहम्मद शाहरुख गोरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल खेल के प्रति छात्रों की रुचि को सराहा और स्कूल के प्रयासों की सराहना की। टूर्नामेंट के आयोजक रहे शिहान अशोक सेन ८ह्लद्ध डेन ब्लेक बेल्ट जो कि फुनोकोशी शोतोकोन कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया फेडेरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर, जनरल सेक्रेट्री एवं चीफ इंस्ट्रक्टर है। उनके नेतृत्व और तकनीकि मार्ग दर्शन में टूर्नामेंट का संचालन अत्यंत अनुशासित और प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि दस्तक पब्लिक स्कूल की ओर से कराटे कोच फारूक सर के नेतृत्व में बच्चों को कराटे का नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसकी बदोलत कई छात्र छात्राओं ने टूर्नामेंट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। स्कूल के २५ खिलाडिय़ों ने भाग लेकर कुल ७ गोल्ड, १२ सिल्वर , ६ ब्रोंज (कांस्य), मेडल जीते। उनकी मेहनत अनुशासन और मार्ग दर्शन ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी और शारिरिक रूप से सशक्त बनने की दिशा में प्रेरित किया एवं अंडर १८ में उमर शेख एवं अंडर ८ में मोहम्मद शादान गौरी अंडर १० में शबनुर खान, अलीशबा अंसारी,नबीहा जिंदरान, फरीद मंसूरी, दानिश खान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किये। वहीं माहम खान, अक्साजिंदरान, राईन शेख, महक अंसारी, सना जिंदरान अनस शेख, प्यारे रजा, जेरूल उफाद, मोमिन पटेल, हुसैन अली ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये। अर्शी खान , अक्सा नूर , अली मंसूरी, अशरफ खान, सूफियान शेख व अरकान खान ने ब्राउन मेडल प्राप्त किये। दस्तक पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके भविष्य की उज्जवल कामना की साथ ही सभी विजेता बच्चों से स्कूल प्रबंधनने आग्रह किया कि वो अपनी प्रतिभाओं के बल पर अपना काम जारी रखे ओर खेलो के क्षेत्र में लगातार अपनी मेहनत कर बेहतर मुकाम हासिल करें। स्कूल प्रबंदन भी उनके सहयोग के लिये साथ खड़ा है।
Post a Comment