भारत देश कभी झुकेगा नहीं, न झुकेंगे देगे एक..........चौहान ।
अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट् ।
आलीराजपुर । जिले के नानपुर गांव में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व "देशभक्ति" का जबरजस्त माहौल निर्मित हुआ ।भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तिरंगा का नानपुर मे भव्य का आयोजन कर तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा साईं मंदिर परिसर से लेकर नगर के व्यस्तम मार्गों से होते हुए गांधी तिराहे पर समापन हुआ। यात्रा के दौरान वाणी समाज, दाऊदी बोहरा समाज सहित अनेक संगठनों ने पुष्प वर्षा की गई। यात्रा मे मध्यप्रदेश शासन के कबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान शामिल हुए। यात्रा का आयोजन हर घर तिरंगा के सम्मान में नानपुर ग्रामीण मंडल द्वारा किया गया। यात्रा में स्कूली बच्चे सहित अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व गणमान्य जन शामिल हुए । कार्यक्रम का समापन गांधी तिराहे पर गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
यात्रा के समापन अवसर पर क्षेत्रिय विधायक व म. प्र. शासन के केबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की हमें आजादी ऐसे ही प्राप्त नहीं हुई है इस आजादी को प्राप्त करने में कई क्रांतिकारियों ने अपने प्राण न्योझावर किए है। अंग्रेजो से दो_सो वर्षों की गुलामी से आजादी के लिए आदिवासी समाज के टंट्या मामा, बिरसा मुंडा सहित चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह,महात्मा गांधी, जैसे क्रांतिकारियों ने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लियाकत समझौते के अनुसार बटवारा भारत देश का किया गया। उसमे तय हुआ था कि जो व्यक्ति अपनी मर्जी से जहां भी रहना चाहता है वे अपनी मर्जी से रह सकता है। मगर पाकिस्तान ने जन्म से ही गद्दारी की है । 14, अगस्त 1947 को पाकिस्तान ने हिंदू परिवार को प्रताड़ित कर ट्रेन भरकर से भारत भेज दिया। हमें इतिहास पढ़ना जरूरी है। जो नौजवान साथी आजादी की वीर गाथा नहीं पड़ेगा उसे ये सब कहानी कैसे जान पाएगा। तिरंगा हमारी आन बान शान है। भारत देश कभी झुकेगा नहीं, न झुकने देंगे।
इस अवसर पर यात्रा के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के साथ मंडल अध्यक्ष सुरेश सस्तीया, मंडल महामंत्री डिंपू राठौड, पूर्व उपसरपंच जितेंद्र प्रसाद वाणी, पूर्व सरपंच समरथ मौर्य, नगर भाजपा अध्यक्ष घनश्याम माली, मेहबूब पठान, सज्जन मौर्य, मुकाम मौर्य, राजेश राठौड़, भलसींह मेहताब कनेश, मेहर सिंह , नानसिंह सरपंच, राजू सरपंच, देशला सरपंच, पत्रकार जितेंद्र राज वाणी,सहित अनेक स्थानों से ग्रामीण जन जनप्रतिनिधि , पत्रकार के साथ स्कूली बच्चे शामिल हुए।
Post a Comment