मातृ धरा अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम लगाने का दिया सन्देश ।
अग्री भारत सामाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट।
मेघनगर । शासकीय प्राथमिक विद्यालय जामनिया संकुल केंद्र राम्भापुर विकासखंड मेघनगर में शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से सरपंच श्रीमति सकुडी बाई पति वसना डामोर, मुख्य अतिथि श्रीमति रितिका पाटीदार SDM मेघनगर खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स चंद्रशेखर श्रीवास्तव एवं सहयोग शिक्षक बजरंग नलवाया पत्रकार बंधु भाई भुपेंद्र बरमण्डलीया विद्यालय परिवार गांव के सभी पालकगण की उपस्थिति मैं मनाया गया। सर्वप्रथम गांव की परंपरागत संस्कृति के माध्यम अतिथि का स्वागत विद्यालय परिवार के बच्चों द्वारा एसडीएम मैडम को मंगल तिलक व फूलमाला द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर पूजन किया गया। सरस्वती वंदना श्रीमती ज्योति नायक द्वारा प्रस्तुत की गई उसके पश्चात शाला प्रभारी राजेश कुमार कटारा एवं श्रीमती ज्योति नायक द्वारा गुलदस्ता भेंट कर एसडीएम मैडम का स्वागत किया गया नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। एसडीम महोदय द्वारा बच्चों को खूब मेहनत करने हम अपने लक्ष्य को हासिल करने की बात कही साथ हीमातृधारा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम लगाने एवं उसकी देखभाल करने के लिए लिए प्रेरित किया। संस्था प्रभारी राजेश कुमार कटारा ने इस विद्यालय को बेहतर मॉडल विद्यालय बनाने की कार्य योजना मैं शामिल करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर्स चंद्रशेखर श्रीवास्तव डी.आर.जी.द्वारा किया गया। समापन एवं आभार बजरंगसिंह नलवाया द्वारा किया गया। इसके साथ ही उपस्थित विद्यालय स्टाफ एवं पलकगण को स्वल्पाहार और बच्चों को विशेष रुचिकर भोजन करवाकर एक उत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Post a Comment