Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से संजय वर्मा की रिपोर्ट।

 

रतलाम । श्रावण मास के पर्वों एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर  संतोष कोरी के ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा पाठक सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक  ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । उक्त निर्देशों के पालन में जीआरपी थाना रतलाम की टीम द्वारा प्लेटफार्म एवं उसके आसपास के क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान सहायक उप निरीक्षक नौशाद खान को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्लेटफार्म क्रमांक 04 स्थित प्रीमियम पार्किंग में एक संदिग्ध सरदार युवक हथियारों से भरा झोला लिए खड़ा है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जसप्रीत सिंह पिता स्व. अंग्रेज सिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी माड़ी कम्बोक, जिला तरनतारन, थाना खालड़ा पंजाब बताया। जब उसके पास मौजूद झोले की तलाशी ली गई, तो पुलिस को भारी मात्रा में अवैध धारदार हथियार बरामद हुए: 25 नग खटकेदार चाकू, 07 नग धारदार तलवारें (म्यान सहित), 05 नग धारदार गुप्ती (काले कवर में पैक), 06 नग लोहे एवं बीड़ के पंच जब्त संप्तति की कुल कीमत लगभग ₹25,300 आँकी गई है। मामले में थाना जीआरपी रतलाम में अपराध  धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।

पूछताछ में बड़ा खुलासा: विवेचना के दौरान आरोपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह ये सभी हथियार अमृतसर से खरीदकर बलदेव सिंह पिता गुरुवचन सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी माड़ी कम्बोक, तरनतारन (पंजाब) को देने आया था, जो रतलाम स्थित गुरुद्वारे के पास अस्थाई तौर पर जूते-चप्पल की दुकान लगाता है। आरोपी की निशानदेही पर बलदेव सिंह को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने स्वीकार किया कि वह यह हथियार पंजाब से सस्ते दामों में मंगवाकर रतलाम में ऊँचे दामों पर बेचता था। गिरफ्तार आरोपी में जसप्रीत सिंह पिता स्व. अंग्रेज सिंह उम्र 20 वर्ष,बलदेव सिंह पिता गुरुवचन सिंह उम्र 38 वर्ष है।


टीम की सराहनीय भूमिका इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने में निरीक्षक मोतीराम चौधरी, सउनि पंचम सिंह, सउनि नौशाद खान, प्र.आर. रईस खान, . नाहर सिंह, आर. अंकित शेखावत,  पुष्पेन्द्र सिंह एवं . धर्मेन्द्र कुशवाह की विशेष भूमिका रही। रेलवे पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई आगामी त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

Post a Comment

Previous Post Next Post