Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 


अग्री भारत सामाचार से रफीक खान की रिपोर्ट।




सनावद ।  खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और नवोदित खिला़ड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का आयोजन किया गया है । एमडी जैन स्कूल ग्राउंड में सनावद में  5 मई से 5 जून तक  का आयोजित होने वाले इस नि:शुल्क शिवीर मे  जुनियर एवं सीनियर वर्ग के स्कूल और काॅलेज के  बच्चे  उत्साह पूर्वक  फुटबॉल, रग्बी, वॉलीबॉल, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों का नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

   

प्रति दिन शाम  5 से 7.30 बजे तक सब जुनियर वर्ग में 8 से 14 वर्ष और जुनियर वर्ग में 14 से 19 वर्ष आयु के प्रतिभागी कोच श्याम बोरदिया, गुरुदयाल बिर्ला और आशीष सिंह खालसा के मार्गदर्शन में  खेलों की बारीकियों को समझ रहे हैं । साथ ही अनुशासन, टीम भावना और आत्म विश्वास जैसे महत्वपूर्ण गुण भी विकसित कर रहे हैं। इस अवसर पर खरगोन ब्लॉक समन्वयक जितेन्द्र हिरवे ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक होती हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार जारी रखे जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post