अग्री भारत समाचार पंकज जैन की रिपोर्ट ।
झाबुआ । नगर में इतिहास रचते हुए पहली बार बोहरा समाज की शादी का भव्य प्रोसेशन निकाला गया। यह आयोजन समाज की समृद्ध परंपराओं और एकजुटता को दर्शाने वाला एक ऐतिहासिक क्षण बना। यह प्रोसेशन हुसैन हसन भाई झाबुआवाला, मोहम्मद बुरहानुद्दीन खेड़ीवाला दोनों दूल्हे घोड़े पर सवार होकर कस्तूरबा मार्ग ,चन्द्र शेखर आजाद मार्ग ,रूनवाल बाजार, राजवाड़ा चौक से होकर चन्द शेखर आजाद मार्ग तक भ्रमण कर बोहरा मस्जिद पहुंचे। जिसमें समाजजन पारंपरिक लिबास उल अनवर में शामिल हुए। बैंडबाजों के साथ पूरा माहौल आनंदमय हो गया।
समाज के जनाब हुसैनी भाई खमुशी एवं शेख नुरुद्दीन भाई पिटोलवाला वरिष्ठजन, युवा वर्ग और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह आयोजन न केवल समाज के भीतर उत्साह का विषय बना, बल्कि पूरे झाबुआ नगर में चर्चा का केंद्र रहा। मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने भी इस परंपरागत और सांस्कृतिक झलक को सराहा। इस ऐतिहासिक आयोजन के सफल संचालन में अंजुमन-ए-एज़्ज़ी जमाअत कमेटी, परिवारजन एवं समाज के युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment