अग्री भारत सामाचार से एम. ईज्जी हामिद की रिपोर्ट।
आलोट । सत्याग्रह सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार ईस वर्ष भी चेत्र नवरात्रि के दौरान पूरी नवरात्रि में नीम रस का वितरण किया गया एवं लोगों को निम रस पीने के लिए उत्साहित किया गया 9 दिनों तक चले इस आयोजन के बाद आज रामनवमी के शुभ अवसर पर समिति की तरफ से मीठे रस का वितरण किया जाएगा इस मीठे रस में इमली सौंफ गुड सहित मिश्री का घोल तैयार कर मीठे रस का वितरण किया जाएगा आयुर्वेद के जानकारी संतोष निगम ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान नीम रस का सेवन करने से पूरे वर्ष भर बीमारियों और चर्म रोग से राहत मिलती है और रामनवमी के दिन मीठा रस पीने से समस्त रोगों का नाश होता है संस्था के द्वारा विगत 21 वर्षों से प्रतिवर्ष चेत्र नवरात्रि में नीम रस का वितरण किया जाता है एवं रामनवमी के दिन मीठे रस का वितरण कर निम रस वितरण का समापन किया जाता है सभी लोगों से समिति ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पुरानी तहसील पर पहुंचकर इस निम वितरण रस के समापन में पहुंचकर मीठे रस का रसपान करे। समिति के धीरेंद्र सिंह निगम कुशाल राव विनय निगम रमेश पोरवाल योगेश निगम रवि निगम लखन बैरागी भूपेंद्र सिंह परिहार सहित समस्त सदस्यों ने लोगों से इस आयोजन में आने की अपील की है।
Post a Comment