अग्री भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । जिले की अलीराजपुर तहसील कृषि आदान संघ का नवीन गठन स्थानीय सहयोग गार्डन में किया गया। पूर्व अध्यक्ष मुकेश सोमानी ने अपनी पुरी कार्यकारिणी सहित स्टीफ़ा जिलाध्यक्ष राजेश भाई जायसवाल को सौंपा तदोपरांत नवीन कार्यकारिणी का सर्वानुमति से गठन किया गया।अध्यक्ष पद पर जिगेश कोठारी,उपाध्यक्ष के लिए संतोष राठौड़ कट्ठीवाड़ा ब्लॉक, युसूफ भाई उमराली वाला सोंडवा ब्लॉक, सचिव पद के लिए राघवेंद्र कापड़िया सहसचिव के लिये यश महेंद्रभाई गुप्ता आम्बुआ कोषाध्यक्ष के पद हेतु निरज सोमानी मीडिया प्रभारी के लिए कुलदीप संतोषभाई राठौड़ प्रचार मंत्री का दायित्व भाई अम्बालाल रावत छकतला को सौपा गया । परामर्श दाता समिति में मुकेश सोमानी, राजेश भाई जायसवाल,अजय थेपड़िया, समरथ गुप्ता बोरझाड़ को मनोनीत् किया गया।
कार्यकारिणी में जयप्रकाश राठौड़ एवं भाई अभिषेक राठौड़ वालपुर को मनोनीत किया गया। नवीन कार्यकरिणी बनने के बाद अपने पहले अध्यक्ष उद्बोधन में जिगेश कोठारी ने कहा कि सभी व्यापारी उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान किसानो को उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाए साथ ही आदान विक्रेताओं को जो विभाग द्वारा डिप्लोमा करवाया जाना प्रस्तावित है उसकी भी पहल की गई ओर आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही 30 व्यक्तियों की डिप्लोमा की पहली बेच अप्रैल में शुरू होंगी। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप राठौड़ ने ओर आभार ज्ञापन सचिव राघवेन्द्र कापड़िया द्वारा किया गया।
Post a Comment