अग्री भारत सामाचार से एम.हामिद इज्जी की रिपोर्ट।
आलोट विक्रमगढ़ और आलोट के बीच में गुजरने वाला रेलवे फाटक क्रमांक 21 लंबे समय से आम जनों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है क्योंकि यहां से हर समय गाड़ियों का आवागमन बना रहता है जिसके चलते यह फाटक अक्सर बंद रहती है इस फाटक के बंद रहने के कारण आवागमन बाधित रहता है और लंबा जाम यहां पर लग जाता है इस समस्या को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिए गए परंतु जिम्मेदारों ने इसके ऊपर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते अब आलोट और विक्रमगढ़ वासियों ने एक साथ मिलकर इस फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर गुरुवार 6 मार्च को आलोट और विक्रमगढ़ बंद रखने का आव्हान किया है और गेट नंबर 21 पर ज्ञापन देने की रूपरेखा बनाई गई है जिसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है कल होने वाले इस आंदोलन के बाद प्रशासन का क्या रुख रहता है यह देखने वाली बात होगी। राघवेंद्र सिंह सोलंकी समिति अध्यक्ष ने बताया
Post a Comment