अग्री भारत सामाचार से जाफर खान की रिपोर्ट।
बाग । हस्तशिल्प कला में ठप्पा छपाई के सरताज बाग प्रिंटर्स मोहम्मद युसूफ खत्री को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्य प्रदेश पवेलियन में सर्वश्रेष्ठ सजीव कला प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया। म.प्र. के धार जिले के छोटेसे कस्बे बाग से म.प्र. के शिल्पी के रूप में मोहम्मद युसूफ खत्री को इस सम्मान से 19 नवम्बर 2024 को दिल्ली के भारत मण्डपम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव के दुवारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक दिलीप कुमार भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो की बाग प्रिंट के मुख्य शिल्पकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्प गुरु गोल्ड मेडलिस्ट मोहम्मद युसूफ़ खत्री भारत मण्डपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में मध्य प्रदेश पवेलियन बाग प्रिंट हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन कर रहे है। बीते साल भी युसूफ खत्री को उप राष्ट्रपति ने भारत में हस्तशिल्प के क्षेत्र मे सर्वोच्च सम्मान शिल्प गुरू से सम्मानित किया था। वह दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार और अंतराष्ट्रीय युनेस्को से सात पुरस्कार जीत चुके हैं। देश-विदेश में बाग प्रिंट कला को स्थापित करने में इनका सक्रिय योगदान माना जाता है।
Post a Comment