Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक मोहम्मद अमीन✍️

इन्दौर । शहर में पिछले दिनो मंसूरी पिंजारा चंदेरीवाल समाज इंदौर संस्था द्वारा निर्वाचित नये अध्यक्ष हाजी अ करीम मंसूरी व जनरल सेक्रेट्री हाजी अहमदनूर मंसूरी का भव्य स्वागत समाज की चन्दन नगर मे आयोजित एक विशाल बैठक मे किया गया। इस बैठक मे समाज के सेकड़ो गणमान्य प्रबुध्दजनो द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत करते हुए बधाई दी गई। सबसे पहले हाफिज़ सिकंदर कादरी साहब ने तिलावते कुरान पाक पढ़कर बैठक आगाज किया। बैठक में समाज के हित मे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। बैठक मे उपस्थित सभी समाज जनो ने नये अध्यक्ष के नेतृत्व मे समाज को नई उचाईयो पर ले जाने हेतु मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिया।

बैठक को सर्वश्री इकबाल मंसूरी नेता जी, रियाज़ लाला मंसूरी, अ वकील खिलजी, हाजी अनीस मंसूरी, हाजी मोहम्मद सा, सिद्दिक मंसूरी RTO, शाकिर मंसूरी सर, हाजी शरीफ मंसूरी टेंट वाले, मो. रफीक मंसूरी आदि प्रबुध्दजनो ने सम्बोधित किया।समाज के पूर्व अध्यक्ष अ शकूर बरकाती व पूर्व जनरल सेक्रेट्री मो. रफीक मंसूरी द्वारा अपने कार्यकाल की बातो को बताते हुवे समाज को आश्वत किया की नई कमेटी के साथ मिलकर कार्य करेंगे।


नये अध्यक्ष व जनरल सेक्रेट्री ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी कमेटी द्वारा किये गए कार्यो को सभी को मिलजुलकर आगे बढ़ाएंगे तथा दोनों नव निर्वाचित पदाधिकारिओ ने सभी को धन्यवाद दिया। बैठक मे समाज के वरिष्ठजनो सर्वश्री हाजी कादर उस्ताद, हाजी खुर्शीद मंसूरी, हाजी गम्मू मंसूरी, हाजी सलाम टेलर, हाजी मन्नान चकाचक, हाजी इकबाल खिलजी, हाजी शमसुद्दीन (पप्पू भाई), हाजी सईद अहमद मंसूरी, हाजी सलीम खान मंसूरी, हाजी अब्दुल रजाक खिलजी, जाबिर मंसूरी, हाजी आशिक मंसूरी हाजी अब्दुल समद बिजलपुर, जहिद मंसूरी बिजलपुर, वसीम मंसूरी बिजलपुर, ख़ालिक़ मंसूरी, हाजी अनीस मंसूरी, हाजी हकीम महाराज, हाफिज़ सिकंदर मंसूरी कादरी, हाजी अब्दुल वहाब मंसूरी, हाजी नजीब भाई, जफर भाई मानकरी, साबिर मंसूरी गाय वाले हनीफ मंसूरी का साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया। बैठक का संचालन हाजी शकील मंसूरी ने किया व आभार आरिफ़ मंसूरी ने माना।कार्यक्रम की व्यस्था जनाब परवेज़ मंसूरी M शफी ने संभाली।

Post a Comment

Previous Post Next Post