Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से कादर शेख के  रिपोर्ट 

थांदला । शासकीय महाविद्यालय  में 7/10/2024 कों स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अंतर्गत भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई थांदला द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया इसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने विंध्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प मालियां दीप प्रज्ज्वलित कर नमन करते हुए  भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर ने  छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता हेतु प्रेरित कर कहा की वर्तमान में युवाओं के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों का नए सिरे से सामना करें,। समाज सेवा और देश सेवा को हमेशा सर्वोपरि रखें तथा संकट आने पर देश के लिए युवा तत्पर रहे । एवं सन 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देश मेंअपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए,कार्यक्रम में विशेष अतिथि भारतीय गौरक्षा वाहिनी प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक ने भी छात्र-छात्राओं को तंबाकू पान मसाला, कोई भी नशा नहीं करने का आह्वान करते हुए विध्यालय को हमेशा स्वच्छ सुंदर रखें जहां भी जायें वहां स्वच्छता का संदेश देने का संकल्प , दिलाते हुए हम स्वच्छ देश स्वच्छ पर अपने विचार व्यक्त किये , विशेष अतिथि शांतिलाल सोलंकी द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में अपने योगदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ पीटर डोरियर  द्वारा गांधीजी के स्वप्न को पूरा करने के लिए उनके विचारों को चलकर देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान पर अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में सात दिवस विशेष शिविर एवं स्वच्छता पखवाड़े में सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कियागए। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ छगन वसुनिया ने किया। आभार  प्रोफेसर शिवराज सिंह मुवेल माना इस अवसर पर  डॉ मनोहर सोलंकी, डॉ राकेश सर , डॉ अर्चना अवस्थी, डॉ दीपिका जोशी, प्रो, हिमांशु मालवीय  प्रो दिनेश मोर्या एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post