अग्री भारत समाचार से अशोक कुमार जैन की रिपोर्ट ।
अजमेर । अत्यन्त हर्ष का विषय है कि दुनियाभर के बसे जैन बन्धुओं के वैश्विक मंच श्रीजैन धर्मसंघ- वैश्विक के अनुषांगिक संगठन जैन ग्लोबल युवा महासंघ की उद्घोषणा की गई है। इस महांसघ से जैन युवा बन्धुओं को बिना किसी पंथ-सम्प्रदाय भेद के जोड़ा जायेगा। इस महासंघ के अजमेर जिला संयोजक के रूप में ऊर्जावान युवा संजय जैन का मनोनयन राजस्थान प्रदेश संयोजक विपिन मांडोत सांवलिया की अनुशंसा पर राष्ट्रीय संयोजक ललित बोथरा तथा संस्था के संस्थापक एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रचारक ‘मैत्रीदूत’ कमलकुमार जैन द्वारा किया गया है। आपकी इस नियुक्ति पर आपके अनेक इष्टमित्रों-सहयोगियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि इस महासंघ का मुख्य उद्देश्य न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित करना है, समाज और राष्ट्र के विकास में जोड़ना है, अपितु जैन धर्म-संस्कृति के संरक्षण-संवर्द्धन, प्रचार-प्रसार मे भी युवा शक्ति का सद्उपयोग करना है। जैन धर्म की दशा और दिशा तय करने में इस युवा शक्ति को जोड़कर, एक नये इतिहास का स्रजन करना ही युवा महांसघ का मुख्य प्रकल्प है। इस युवा महासंघ में प्रत्येक प्रदेश-जिला स्तर पर प्रदेश- जिला संयोजक का मनोनयन किया जा रहा है। अतः उपरोक्त पद हेतु कोई भी इच्छुक सक्रिय जैन युवा सादर आमंत्रित है। उल्लेखनीय है कि इस महासंघ से जुड़ने के लिए किसी प्रकार का सदस्यता शुल्क नही है। इस महासंघ में लाखों जैन युवाओं के साथ ही समस्त राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय जैन युवक संघों से लेकर स्थानीय हजारों युवक मण्डलों को भी एक सूत्र में जोड़ा जायेगा। 21 दिसम्बर 2024 के दिन समग्र जैन परम्परा के विश्वस्तरीय महाकुम्भ अर्थात् प्रथम वैश्विक जैन धर्म संसद का आयोजन जैन धर्म की सांस्कृतिक राजधानी उज्जैन नगरी में किया जा रहा है। इस धर्म संसद में जैन ग्लोबल युवा महासंघ के समस्त प्रदेश-जिला संयोजको की उपस्थिति भी रहेगी।
Post a Comment