Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट ।

थांदला । आचार्य श्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती अणुवत्स संयतमुनिजी आदि ठाणा-4 व साध्वी निखिलशीलाजी आदि ठाणा-4  के सानिध्य में यहाँ तपस्याओं का दौर जारी है। तपस्या के क्रम में श्री संघ सहसचिव और अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक तलेरा ने 37 उपवास की कठोर तपस्या पूर्ण की । वर्षावास का यह दसवा मासक्षमण पूर्ण हुआ। तपस्या पूर्ण होने पर तपस्वी के आवास से तपस्वी की जयकार यात्रा निकाली गई। जयकार यात्रा में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं व बच्चे शामिल थे।यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पोषध - भवन पर पहुंचकर बहुमान समारोह में परिवर्तित हो गई। यहाँ अणुवत्स संयतमुनिजी ने कहा कि - चार गतियों में मनुष्य गति के जीव ही तपाराधना करके अपने संचित कर्मों को क्षय कर सकते हैं, अतः हमें अपनी रसनेन्द्रीय पर विजय प्राप्त कर तपाराधना में आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। व्यक्ति को तप के ताप से डरना नहीं चाहिए ।जो स्वेच्छा से तप करता है वही तप प्रशंसनीय है। तप करने की आवश्यकता क्यो? कर्म निर्जरा के लिए तप करना चाहिए।तन एवं मन को नियंत्रण में रखना पड़ता है। मुनिश्री ने कहा कि देव-गुरु की कृपा बरसती है तो तपस्या होती है । तन और मन दोनों पर नियंत्रण रखना पड़ता है। अनंत कर्मों से मुक्ति के लिए तप करना आवश्यक है। सभा को श्री अमृतमुनिजी व श्री अचलमुनिजी ने भी संबोधित किया। मुनि व साध्‍वी मण्‍डल ने तपस्वी व तपस्वी के परिवार को खूब-खूब धन्यवाद दिया। सभा में श्रीसंघ की और से अध्यक्ष भरत भंसाली ने मासक्षमण तपस्वी अशोक तलेरा को उनके तप के लिये खूब-खूब धन्यवाद दिया व मंगल कामना व्यक्त की।सभा में तपस्वी अशोक तलेरा व मेघनगर श्री संघ के विनोद बाफना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।संचालन श्रीसंघ सचिव प्रदीप गादिया ने किया। व्याख्यान प्रभावना का लाभ मिश्रीबेन तलेरा व श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी परिवार ने लिया। 37 उपवास के तपस्वी अशोक तलेरा का श्रीसंघ की और से विभिन्न महानुभावों ने तप की बोली लगाकर शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर बहुमान किया। श्रीसंघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र व्होरा,रजनीकांत लोढ़ा, प्रवीण पालरेचा,हेमंत श्रीश्रीमाल,श्री संघ के सहसचिव हितेश शाहजी,प्रफुल्ल तलेरा,नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढा,सचिव संदीप शाहजी व कोषाध्यक्ष चर्चिल गंग आदि ने तपस्वी को अभिनन्दन पत्र भेंट किया। वही तपस्वी का तेरापंथ सभा, श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल, श्री धर्मलता जैन महिला मण्डल, जैन सोश्‍यल  ग्रुुप व अ.भा. चन्दना श्राविका संगठन डूंगर प्रान्त आदि विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं ने भी तपस्वी का बहुमान किया । साथ ही गादिया, घोडावत, भंसाली, मांगूबाई चौपड़ा व मनीष मनोज जैन परिवार सहित कई परिवारो ने भी बहुमान किया गया। समारोह मे बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post