अग्री भारत समाचार से मोहम्मद अयाज़ खान की रिपोर्ट
मनावर । महाराष्ट्र में बीते दिनों पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब पर रामगिरी महाराज द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का देश दुनिया के साथ-साथ मनावर मुस्लिम समाज ने विरोध किया। शहर काजी एवं मुस्लिम समाज कमेटी ने कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार दोपहर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कुनाल आवासीय एवं थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान को सौंपा है। एसडीएम कार्यालय परिसर में ज्ञापन के माध्यम से कमेटी ने आरोप लगाया है कि रामगिरी महाराज की ओर से पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब को लेकर गलत बयान बाजी की गई एवं ऐसा करते हुए मुसलमानों के जज्बातों से खिलवाड़ किया गया है, जिससे देश की अमन-शांति पर बुरा असर पड़ रहा है। कमेटी के अनुसार पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब ने इंसानियत के लिए बड़ी कुर्बानी दी और दुनिया में शांति व भाई चारे का संदेश दिया। इसे सभी धर्मों के लोग मानते भी हैं। कमेटी के लोगो ने कहा कि ऐसी टिप्पणी से भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंच रहा है। कमेटी ने रामगिरी महाराज की तत्काल गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देते हुए शहर काजी डॉक्टर जमील सिद्दीकी ने कहा कि देश दुनिया का मुसलमान पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब को बहुत शिद्दत से मानता है और उन पर की गई बयान बाजी से आहत हुआ है, भविष्य में ऐसी बयान बाजी ना हो जिसको लेकर वर्तमान में रामगिरि महाराज पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाना चाहिए। ज्ञापन देने के बाद मुस्लिम समाज के सदर वसीम शेरानी ने कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे समाज में एकता व भाईचारगी बनी रहे। इस मौके पर शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी, समाज के वरिष्ठ अनवर पठान, सलीम खान एडवोकेट, करामत मुल्तानी, परवेज शाह, शिराज मंसूरी, आरिफ मंसूरी, भोलू शाह, अमान मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment