अग्री भारत समाचार से संपादक मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर। मेहमाने खूसूसी मंसूरी समाज के सरपरस्त हाजी गनी साहब टेलर, इंदौर के शहर के जाने माने अधिवक्ता जनाब नूर अहमद शेख, डॉक्टर जनाब S M मंसूरी साहब और हाजी मुश्ताक अंसारी साहब ने पिंजारा बाखल इंदौर के मंसूरी जमातखाने पर झंडा फहराया और उसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्र गान पढ़ा। इस मौक़े पर मंसूरी समाज के जनाब हाजी शकील मंसूरी, जनरल सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद रफ़ीक़ मंसूरी, जनाब हाजी वकील साहब, हाजी करीम मंसूरी, हाजी गम्मू मंसूरी, हाजी मोहम्मद साहब, हाजी अहमद नूर, इक़बाल मंसूरी नेता, सलीम मंसूरी बाबा, जाकिर मंसूरी, हाजी मन्नान साहब,युसूफ खिलजी,गुफ़रान खिलजी,हाजी वकील, मंसूरी बिजालपुर हारून,मंसूरी असलम टेलर,हाजी शरीफ मंसूरी, मुबारिक भाई गुड्डू, हाजी भुरू भाई,हाजी अफ़ज़ल मंसूरी, आरिफ मंसूरी, शकील मंसूरी, इमरान मंसूरी, शाहबुद्दीन मंसूरी , इरफ़ान मंसूरी,सादिक़ मंसूरी, मुस्तकिम जांबाज़,जफ़र मंसूरी , नौशाद मंसूरी ने देश के उजवल् भविष्य एकता आखंडता के लिए दुआ की साथ ही सभी देश वासियो को यौमे आज़ादी की तहेदिल मुबारकबाद दी। इस ख़ुशी के मौक़े पर मदरसे के बच्चो को झंडा वितरण कर मिठाई बाटी गयी, बच्चो ने स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाकर हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारों से मोहल्ले की फ़िज़ा को खुशगावार कर दिया।
Post a Comment