अग्री भारत समाचार से तहसील संवाददाता शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट ।
नानपुर । पुलिस थाना परिसर नानपुर में आगामी त्यौहारों को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी नानपुर श्री मुकेश जी कनासिया के द्वारा रखी गई थी। जिसमे थाना प्रभारी श्री कनासिया ने सर्व समाज से आगामी त्यौहारों को लेकर समझाइश देते हुए कहा गया की त्यौहारों के समय कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार कि गैर हरकत करता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। जिससे गांव का माहौल व नगर की फिजा खराब न हो, इस पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है। साथ ही त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील भी थाना प्रभारी द्वारा की गई है। उक्त बैठक में थाना प्रभारी मुकेश कनासिया, आरक्षक धनसीह व पुलिस स्टाफ, पत्रकार गण, मुस्लिम समाज से सिराजुद्दीन पठान, अब्दुल अजीज शेख, मुसाईद खान, बोहरा समाज से मु .शफकत दाऊदी, वाणी समाज, देवेंद्र वाणी, मुकेश वाणी, जितेंद्र वाणी (राज),राठौड़ समाज से डिंपू राठौड़, प्रजापत समाज से राकेश प्रजापत, आदिवासी समाज से राजू बघेल सरपंच मोरासा, सज्जन सिंह मौर्य व साथी उपस्थित रहे।
Post a Comment