अग्री भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट ।
झाबुआ । नगर मे गुरुवार को केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप का झाबुआ सकल श्रीसंघ की और से स्वागत कर अभिनंदन पत्र भेट किया । कार्यक्रम का आयोजन सकल श्रीसंघ और परिषद परिवार के तत्वावधान में किशनपुरी स्थित श्रीगोडी पार्श्वनाथ मंदिर सभा कक्ष में किया गया । इस अवसर पर चैतन्य काश्यप के अतिरिक्त निर्मल कटारिया ज़िला महामंत्री भाजपा और विप्लव जैन रतलाम ज़िला भाजयूमो अध्यक्ष एव दीपक जैन प्रदेश मीडिया प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन पूर्व प्राचार्य डा. प्रदीप संघवी ने किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन नाकोड़ा श्वेतांबर मूर्ति पूजक अध्यक्ष मनोहर भंडारी स्थानक समाज अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल तेरापंथ समाज अध्यक्ष कैलाश श्रीमाल, दीपक जैन, विप्लव जैन, बबलू सकलेचा, संजय काठी, भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर आदि ने प्रभु आदिनाथ की तस्वीर पर दीपप्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया । इसके पश्चात सकल श्री संघ की और से मनोहर भंडारी , प्रदीप रूनवाल, कैलाश श्रीमाल और परिषद परिवार की और से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन, सहमंत्री अरविंद लोढ़ा, प्रदीप भंडारी, देवेंद्र सेठिया,योगेश जैन बापू ,भारत बाबेल, राजेंद्र संघवी , अनिल रूनवाल, राकेश मेहता, पंकज जैन मोगरा, पंकज कोठारी, संजय मेहता, पीयूष गादिया, प्रवीण रुनवाल आदि ने अतिथियो का पुष्पहार से स्वागत किया । स्वागत भाषण मुकेश जैन और मनोहर भंडारी ने दिया ।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहाँ की मेरा मंत्री बनना केवल मेरा सम्मान नही है अपितु सम्पूर्ण जैन समाज का सम्मान हे । आपने पुण्य सम्राट पूज्य जयंतसेन सूरिश्वरजी मसा का स्मरण किया और कहाँ की उनके आशीर्वाद से जनसेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्यरत हूँ ।आपने उपस्थित श्रीसंघ और परिषद सदस्यों से कहाँ की जीवन में सर्व समाज की जनसेवा के लिये एक प्रकल्प ज़रूर रखें । झाबुआ सकल जैन समाज एकत्र होकर एक साथ समाजसेवा के कार्य करता हे अनुमोदन योग्य है ।इसके पश्चात सकल श्रीसंघ की और से चैतन्य काश्यप को अभिनंदन पत्र भेट किया गया जिसका वाचन डा प्रदीप संघवी ने किया । इस अवसर पर सकल श्रीसंघ के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति रही ।
Post a Comment