अग्री भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट ।
काकनवानी । नगर मे यह घटना है काकनवानी के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक शोभान बबेरियाजी के घर की अस्पताल परिसर में बने घर की जहां पर सोमवार की रात्रि 12:30 बजे के आसपास डॉक्टर को लूटने के लिए हथियारों के साथ कुछ बदमाश मरीज बनकर घर में घुसे और डॉक्टर की गर्दन पर चाकू अड़ा कर किया लूटने का प्रयास लेकिन डॉक्टर शोभान बबेरिया के द्वारा सूझ भुज दिखाते हुए घर में सोए सभी सदस्यों को आवाज लगा दी जाती है । जिससे चोरो को हुई घबराहट ओर वह वहां से भाग निकले जो घर में रहे घर के सदस्य आ जाते तब तक हथियार बंद बदमाश जिसमें कहा जा रहा है की बंदूक भी थी वह वही दरवाजे के सामने छोड़कर भाग जाते है रात्रि में ही गांव के भी सभी नागरिक अस्पताल पहुंचते हैं पुलिस भी वारदात के स्थान पर पहुंचती है और मौका मुआयना करती है धीरे-धीरे यह घटना गांव में आग की तरफ फैलती और सभी लोग सुबह अस्पताल परिसर में इकट्ठे होते हैं चिकित्सक शोभन बबेरिया से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं एवं फिर सभी गांव वासी चिकित्सक बबेरिया पुलिस थाना पहुंचकर थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं पुलिस द्वारा जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया है ।
Post a Comment