Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिर्पोट।

नानपुर । सरस्वती शिशु मंदिर नानपुर में बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में यज्ञ हवन कर विधा की देवी मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन किया गया। तथा पंडित द्वारा बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार किया गया। इस उत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यालय के भैया बहन उपस्थित थे। मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि राजेश राठौड़ के द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मां शारदा की वंदना प्रस्तुत किया इस अवसर पर हवन यज्ञ और विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो ,भाई बहनों ने मां शारदा का पूजन किया।

बसंती पंचमी उत्सव पर छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत जीवन का सौष्ठव, सौंदर्य, मधुरता उसकी सुव्यवस्था यह सब विद्या शिक्षा तथा गुणों के पर ही निर्भर करता है शिक्षा साक्षरता और विनय का पर्व बसंत पंचमी पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा की महत्व राठौड़ ने बताया  गया। प्रधानाचार्य ललिता चौहान ने भाई बहनों को अक्षरांभ करवाया। इसके उपरांत हवन यज्ञ करवा कर मां शारदा का पूजन अर्चन किया गया । कार्यक्रम के समापन में मां शारदा की आरती उतारकर प्रसादी बाटी गई। इसअवसर पर भाई बहन  अनेक अभिभावक बंधु आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post