अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । झाबुआ जिले के मेघनगर में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रेलवे पुलिस भी अलर्ट रही । रेलवे पुलिस अधीक्षक इंदौर के निर्देश पर मेघनगर जीआरपी थाना प्रभारी ताराचंद बारिया के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ जीआरपी टीम द्वारा यात्रियों को समझाइश दी गई कि वह चलती ट्रेन मे कभी भी न चढ़े न उतरे , अगर आप को सफर के दौरान कोई सन्दिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना पुलिस या रेलवे सुरक्षा समिति के सदस्यों को दे साथ ही यात्रियों को हेल्पलाइन नम्बर 139 के बारे में जानकारी दी गई व उन्हें बताया गया कि कैसे इस नम्बर के जरिये आप पुलिस की व खुद की मदद कर सकते है जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि रेलवे सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है , ट्रेन यात्रियों को समझाइश भी दी जा रही है साथ ही उन्हें अंजान व्यक्ति से कुछ लेना व खाना आदि के बारे में बताया जा रहा है ताकि कोई नशीली वस्तु उस खाने में मिलाकर उनके साथ लूट कर सके आगे भी यह कार्य जारी रहेगा ताकि आमजन सुरक्षित यात्रा कर सके । रेलवे सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुनील डाबी, दशरथ कट्ठा, भूपेन्द्र बरमण्डलिया व समिति सदस्य सहित , व जीआरपी का स्टाफ लगातार अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर लोगो को जागरूक कर रहे है।
Post a Comment