अग्री भारत समाचार से राकेश लचेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । प.पूज्य गुरुदेव राजेंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब की जन्म भूमि जो की भक्तों की तीर्थ भूमि के रूप में भरतपुर महातीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है। पुण्य सम्राट गुरुदेव श्री विजय राजेंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब की जन्मतिथि एवं स्वर्ग रोहन तिथि के मंगल अवसर पर राजस्थान के भरतपुर महा तीर्थ में भव्य आयोजन आयोजित होंगे। इस हेतु राजस्थान भरतपुर महा तीर्थ से ट्रस्ट मंडल के द्वारा हरी ॐ शर्मा के साथ मध्यप्रदेश के समस्त श्रीसंघों में आमंत्रण पत्रिका के माध्यम से विशेष निमंत्रण भेजा गया। वही धार जिले के मोहित तातेड ने बताया कि इस बार प्रत्येक श्रीसंघ में पहुंचकर विषेश निमंत्रण दिया जा रहा है। उसी क्रम में इंदौर, धार, कुक्षी,राजगढ़ टांडा, जोबट, अलीराजपुर, खटाली, झाबुआ, मेघनगर,थांदला, झकनावदा, रिंगनोद, लाबरिया, राजोद, बदनावर,बड़नगर,पेटलावद,रायपुरिया,बामनिया,खवासा करवड़, सारंगी, रतलाम, जावरा, आलोट, नीमच, मंदसौर, निंबाहेड़ा,उज्जैन सहित मध्यप्रदेश के समस्त श्रीसंघों में निमंत्रण दिया गया। इसके साथ ही विशेष निमंत्रण में बताया कि 17 जनवरी 2024 बुधवार को गुरु सप्तमी महापर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। एवं आयोजन में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते की बात कही। उक्त जानकारी अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमट ने दी।
Post a Comment