अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट
मेघनगर। झाबुआ जिले के मेघनगर के शा. उ.मा.बा.वि. रंभापुर में पदस्थ शिक्षक अनिल खंडेलवाल का आकस्मिक निधन हो गया था जिसके बाद से लगातार शाला परिसर में उक्त शिक्षक की कमी खलती नजर आ रही है । शिक्षक अनिल खंडेलवाल अत्यंत हँसमुख, मिलन सार, पूर्ण रूप से विद्यालय के प्रति कर्तव्यनिष्ठ थे जिसको लेकर आज रंभापुर स्कूल में दिवंगत शिक्षक अनिल खंडेलवाल को याद करते हुवे विद्यालय परिवार द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया ओर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे परमपिता परमात्मा से श्री चरणों मे स्थान देने की प्राथना की व 2 मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा। की शांति के लिए प्राथना की संस्था प्रभारी प्रचार्य मनोज पाल ने अपने उदबोधन में कहा कि श्रीखंडेलवाल एक सरल ह्र्दय एव मिलनसार व काम के प्रति जागरूक व्यक्तत्व वाले व्यक्ति थे ओर उन्होंने परीक्षा प्रभारी काम भी बड़ी बेखूबी से संभाल उनकी पोस्टिंग रंभापुर स्कूल में 1994 में यहाँ आए एव अभी 7 वर्ष बाकी थे उनकी कमी को पूरा करना बहुत जटिल है हम उनकी पूर्ति करना संभव नही है ईश्वर से यही पार्थना करूँगा इस दुख को सहन करने की शक्ति परिवार जन को प्रदान करे इस अवसर पर पत्रकारगण सहित स्कूल स्टाफ एव छात्र एव छात्राओं ने दिवंगत शिक्षक की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर श्रदांजलि अर्पित की एव कार्यक्रम का समापन किया ।
Post a Comment