अग्री भारत समाचार उज्जैन।
उज्जैन। नजमी ग्रुप उज्जैन द्वार ईसवीं सन 2024 के कैलेंडर का विमोचन नगर के प्रसिद्ध चिकित्सको के हाथों द्वारा किया गया। नजमी ग्रुप के अध्यक्ष खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि नजमी ग्रुप उज्जैन द्वारा हर वर्ष हिजरी (इस्लामी) कैलेंडर और अंग्रेजी कैलेंडर प्रकाशित कर निशुल्क नगर के प्रतिष्ठानों और घर तक पहुंचाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. शरद नायक (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ.सुरेश शर्मा (करन एक्स रे), डॉ. श्रीमती अनिता चौधरी( प्रोफेसर आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज) डॉ, हाजी सफ़ी मोदीवाला( नेत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ, हाजी मुल्ला मुस्तफ़ा घोड़ीवाला शामिल थे। अध्यक्षता शेख़ इब्राहीम भाई साबिर ने की। स्वागत भाषण एवं संचालन पूर्व पार्षद हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी ने किया। आभार नजमी ग्रुप के अध्यक्ष खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने किया। सभी प्रबुद्ध जनों ने नये साल की बघाई देते हुए संस्था द्वार उक्त गतिविधि की सराहना की।
Post a Comment