Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।

नानपुर । गोपाल गौशाला  नानपुर में गो छप्पन भोग उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। गौशाला अंतर्गत मध्य प्रदेश मालवा माटी रत्न, सरस्वती वरद पुत्र परम पूज्य गुरुदेव श्री पंडित कमल किशोर जी नागर हाटकेश्वर सेमली धाम  के सरंक्षण में  उक्त एक दिवसीय दिव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सुबह से ही गोशाला परिसर को आकर्षक तरीके से पुष्प, झंडियां,तोरण और रांगोली से सजाकर  अन्नकूट का पांडाल सजाया गया । जहां वैदिक पद्धति से विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोचार के साथ गौ पूजन का पुनीत कार्य आगुंतक गोभक्त महिला पुरुष ने बड़े मनोयोग से किया। द्वितीय चरण में श्री श्री 1008 वालपुर सरकार योगेशजी महाराज के आतिथ्य में छप्पन भोग का भव्य आयोजन आरंभ किया गया। सर्वप्रथम पूजन पश्चात महाआरती गुरवर के साथ उपस्थित समुदाय ने की। इसके पश्चात मंचीय आयोजन में गोशाला समिति द्वारा गुरुजी का सम्मान तिलक पूजन के साथ किया गया ।उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को गौसेवा सरंक्षण, संवर्धन के प्रति जागरूक कर गोशाला द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्प की जानकारी प्रदान की गई । गौ माता के लिए 56 भोग का आयोजन में सहभागी जन गोसुरक्षा समिति अलीराजपुर, जोबट, खट्टाली,नानपुर के साथ,भागवत समिति,सभी ग्वाले ,शिशु मंदिर समिति आदि का सम्मान मंच से किया गया। सम्मिलित सभी गो भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया । समिति द्वारा प्रतिपादित  सेवा संकल्प अंतर्गत लाभार्थियों के लिए गौ माताओ के एक दिन का  गोग्रास शुल्क 4100 रुपए  तय किया गया था जिसमें 365 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।  आयोजन में 50  गो भक्तों द्वारा बड़चड़ कर अपने नाम दिए गए। सभी सेवा संकल्प में जुड़ने के लिए गोशाला के संपर्क भी बताए गए। अलीराजपुर से कैलाश   कमोडिया जोबट से जयंतीलाल राठौर  खट्टाली  से प्रहलाद लड्डा नानपुर से नितिन गेंदालाल वाणी कुक्षी से राजेश भाई राठौड़ गोपाल गौशाला अध्यक्ष कैलाश परवाल  खट्टाली उपाध्यक्ष तरुण कुमार लीलाराम वाणी नानपुर सचिव जिगेश जानकी वल्लभ कोठारी  कोषाध्यक्ष  नितिन कुमार गेंदालाल वाणी व्यवस्थापक संतोष कुमार रामदास जी वाणी मीडिया प्रभारी मनीष हीरालाल वाणी आयोजन के विशेष संयोजक प्रहलाद लड्डा डॉक्टर रामेश्वर  गुप्ता सीताराम  वाणी व्यापारी एसोसिएशन से रविंद्र वाणी महेंद्र  सेठ अशोक वाणी सुनील वाणी दिलीप मांगीलाल दिनेश राठौर गजानन माली राजेश माली राजेश राठौर जितेंद्र राज, शफकत दाऊदी ,नवल सिंह मंडलोई वाणी केशव वाणी संदीप गेंदालाल वाणी आदि ने सहयोग प्रदान कर सेवा दी। 

सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ने किया। पशु चिकित्सा उपसंचालक जी एस सोलंकी एवं डॉक्टर आर एल बेरवा की टीम ,शबरी गौशाला भुरा डाबरा प्रमुख राजू भाई राठौड़ उदयगढ़,अलीराजपुर से रमेश भाई सोमानी  की समिति , राजू भाई महाराज खट्टाली राजु भाई टवली हरि सत्संग समिति के समस्त सदस्य जोबट इंदौर बाग टांडा निवाली निंबोल छोटा उदयपुर छकतला उदयगढ़ खट्टाली अलीराजपुर नानपुर के सभी गोभक्त भव्य आयोजन में सम्मिलित हुए। वाणी समाज राठौर समाज माली समाज सेन समाज प्रजापत समाज  बोहरा समाजसहित  सभी समाजजनो का  भव्य आयोजन में विशेष योगदान रहा।अंत में आभार संस्थापक सदस्य कैलाश चंद्र शर्मा ने आधार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post