Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक मोहम्मद अमीन✍️

इंदौर । इंटरनेशनल एजुकेशन प्राइड अवार्ड 2023 में इंदौर की संस्था भारतीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था को बेस्ट ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग ऑर्गेनाइजेशन इन इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया । शुक्रवार को दिल्ली में इंटरनेशनल एजुकेशन प्राइड अवार्ड 2023 का आयोजन हुआ जिसमें देश की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को अलग-अलग मापदंडों पर मापा गया, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता व रोजगार प्रमुख थे इसमें इंदौर की संस्था भारतीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था को बेस्ट ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन इन इंडिया के सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान भारतीय फिल्म एक्ट्रेस जयाप्रदा, इंडियन फिल्म एक्टर एंड डायरेक्टर, अरबाज खान, ठाकुर रघुराज सिंह मिनिस्टर ऑफ़ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ यूपी, दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी नेशनल जनरल सेक्रेटरी द्वारा संस्था के डायरेक्टर राहुल शर्मा व मीनाक्षी शर्मा को सम्मानित किया गया।


संस्था की डायरेक्टर राहुल शर्मा ने बताया कि भारतीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था की स्थापना देश में आधुनिक औद्योगीकरण की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए भारत के युवाओं के कौशल को बढ़ाने के प्राथमिक उद्देश्य से की गई थी उत्पादन रोजगार सुनिश्चित करने में कौशल विकास के महत्व को पहचानते हुए भारतीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था कौशल आधारित शिक्षा की धारणा को बेहतर बनाने और अपने छात्रों के लिए बेहतर करियर के अवसर पैदा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। हाल ही में भारतीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्था को इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर क्वालिटी एश्योरेंस इन प्री टेरिटरी एंड हायर एजुकेशन अमेरिका द्वारा प्रतिष्ठित QAHE मान्यता से सम्मानित किया गया यह मान्यता उच्च गुणवत्ता वाले सर्वोत्तम शैक्षणिक परिणाम सुनिश्चित करने वाली संस्था को दी जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post