अग्री भारत समाचार से जुनेद हुसैन की रिपोर्ट
इंदौर। मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त मे आरोपियों से पूछताछ पर हुआ दो अन्य मोबाइल लूट की वारदात का भी खुलासा।आरोपियों से लूटे हुए 03 मोबाईल सहित एक बिना नंबर की एक्टीवा जप्त की । आरोपी सुनसान इलाकों में राहगीरो से मोबाईल छीनकर देते थे, लूट की वारदात को अंजाम।आरोपी है आदतन अपराधी जिनके विरुद्ध पूर्व में दर्ज है कई गंभीर अपराध नशे की लत को पूरा करने लिए करते थे लूट की वारदात।उक्त दोनों वियक्तियो का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम नाना उर्फ नरेंद्र निवासी अहिरखडी बताया दूसरे ने अपना नाम सुरेश उर्फ गब्बर निवासी विदुर नगर बताया।
Post a Comment