अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर में आज से जैन समाज का पर्व पर्युषण प्रारंभ हो गया है! जिसमें जैन समाज द्वारा बड़ी-बड़ी तपस्या की जाती है और पूजा व्याख्यान आरती और भक्ति का लाभ लिया जाता है! नानपुर में जैन परिवार द्वारा यह पर्व हर वर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है । 12 सितंबर से जैन धर्म का प्रमुख पर्व पर्युषण शुरू हो गया है। ये पर्व लगातार 8 दिनों तक चलता है इस साल जैन समाज का ये महापर्व 12 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो कि 19 सितंबर को समाप्त हो जाएगा। पर्युषण को जैन धर्म के लोग काफी महत्वपूर्ण त्योहार मानते हैं। जैन धर्म में पर्युषण को पर्वों का राजा कहा जाता है। ये पर्व भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो की राह पर चलना सिखाता है। साथ ही मोक्ष प्राप्ति के द्वार खोलता है। इस महापर्व तीन दिन के अंतिम दिन सभी से साल भर में प्रकार की किसी प्रकार की गलती हो गई हो उसके लिए मिच्चमी दुक्कड़म करते हैं नानपुर जैन परिवार द्वारा सुबह पूजा करते हैं आरती करते हैं वह शाम को प्रतिक्रमण करते हैं पर्व पर इस पर्व पर तपस्या भी की जाती है और यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और जैन मंदिर में लाइटिंग सजावट की जाती है और सुबह शाम ढोल बजाए जाते हैं जैन परिवार के राकेश जैन मनीष जैन प्रीतेश जैन नमन जैन आरव जैन प्रतीक्षा जैन खुशबू जैन रीता जैन आशीष जैन प्रेक्षा जैन पल जैन द्वारा जैन मंदिर में यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और आरती पूजा और भक्ति की जाती है ।
Post a Comment