अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शेख़ आसिफ़ की रिपोर्ट।
खंडवा । AIMIM पार्टी के प्रदेश प्रभारी सैय्यद मिन्हाजउद्दीन के निर्देश पर प्रदेश कोर कमेटी मेंबर जिला प्रभारी मोहम्मद उमर ने आज खंडवा में संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी की महिला इकाई और युवा इकाई का गठन किया |
महिला खंडवा शहर अध्यक्ष अफसाना बानो, उपाध्यक्ष रुबीना बी,महासचिव गुलफसा,सचिव शबाना, सहसचिव सहाना सैयद,सदस्य जय चौधरी, कनिज फातिमा, तबस्सुम नाज, शकीरा बिलाल, नेहा सोनी, फरजाना बी, हलीमा बनो, खुशनुमा, फौजिया खान महिला ईकाई और दूसरी तरफ युवा अध्यक्ष अब्दुल्लाह फारूखी, महासचिव अजहान अहमद, महासचिव मो. मुस्तकिम तिगाला, सचिव शेख अलीम, सचिव मो. हारीश बाठिया,सचिव मजहर खान, सह सचिव शेख समीर, अब्दुल रहमान शाह, सह सचिव शाहबाज जिंद्रान, सदस्य मोहम्मद अली गौरी, शेख शाहिद, शेख बिलाल, मो. सलमान गौरी, नूर मोहम्मद, शाबिर पठान, शेख वसीम को AIMIM की युथ कमेटी में नियुक्त किया गया है। पार्टी के समस्त पदाधिकारीयों ने नवनियुक्ति सदस्यो को मुबारक बाद दी | एम आई एम नेता बिलाल पेंटर खंडवा मध्य प्रदेश ।
Post a Comment