Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु.शफकत भाई दाऊदी की रिपोर्ट

अलीराजपुर । मप्र कुरैशी जकात ग्रुप एवं सेंधवा कुरैशी जमात के तत्वाधान में   समाज के लोगों का अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन के मुख्य अथिति आल इंडिया जमींतुल कुरैशी (AIJQ) के मप्र अध्यक्ष हाजी हनीफ कुरैशी, सचिव हाजी इब्राहिम कुरेशी एवं आल इंडिया जमींतुल कुरैशी यूथविंग मप्र अध्यक्ष शहबाज कुरैशी थे । इस अवसर पर मालवा-निमाड़ सूबे के जिलो एवं शहरों से बड़ी संख्या मे कुरैशी जमात के वरिष्ठजन एवं सदस्यों ने शिरकत की ।


शादीयों में फिजूलखर्ची रोकने का लिया संकल्प


अधिवेशन गत सोमवार रात्रि को स्थानीय मोतीबाग जमातखाना सेंधवा में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का आगाज कुरआन पाक की तिलावत से किया गया । अधिवेशन मे मुख्य अतिथियों एवं कुरैशी जमात के वरिष्ठजनो का बिरादरी के लोगो द्वारा हार-फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अधिवेशन में वक्ताओ ने कुरैशी बिरादरी की सामाजिक एकता, तरक्की, स्वास्थ्य-शिक्षा एवं कारोबार की बेहतरी को लेकर चर्चा की गई। वही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा शादीयों में फिजूलखर्ची रोकने को लेकर सामूहिक निकाह आयोजन पर जोर दिया गया । वही मालवा-निमाड़ की सरपरस्त कमेटी एवं जिला व शहर स्तर की कुरेशी जमात के गठन को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए, जो आगामी एक माह में  पूर्ण कर ली जाएगी ।अधिवेशन के पूर्व सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया । इस अवसर पर 

सेंधवा कुरैशी जमात सदर ज़ाकिर कुरेशी, हाजी कालू कुरेशी,  हाजी अ۔ खालिक कुरैशी, शौकत कुरेशी, हाजी रसीद कुरैशी, रफीक कुरैशी दस्तक, रईस कुरेशी बब्लू, हाजी कलीम कुरैशी, हाजी अफ़ज़ल कुरैशी, हाजी फरीद कुरैशी, हाजी सगीर कुरैशी सहित मालवा- निमाड़ जिलों और शहरों के कुरेशी बिरादरी के समाजजनो ने बड़ी संख्या मे शिरकत की । कार्यक्रम का संचालन अनीश शेख व हाफ़िज़ कुरैशी ने किया एवं आभार हाजी अ۔ वाहिद कुरैशी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post