अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु.शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट_९८९३७९०१८६ ।
अलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर मे मां कालिका मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंगलवार को पूरे नानपुर गांव और आस पास क्षेत्र की 1 वर्ष से 9 वर्ष तक की कन्याओं का पूजन एवम भोजन कार्यक्रम "कन्या भोजन समिति, नानपुर" द्वारा किया । सुबह से पूरे ग्राम में धर्म मय वातावरण रहा, प्रातः 11बजे सभी कन्याओं का मां कालिका मंदिर के द्वार पर भागवतवक्ता पंडित शिवगुरु जीशर्मा, भागवत कथा के यजमान परिवार एवम समिति के सभी सदस्यों ने फूलो से स्वागत किया। सर्वप्रथम सभी गुरुजी,यजमान परिवार (रामाशीष जी राय)व समिति के सभी सदस्यों ने सभी कन्याओं के चरण धोए, उनके चरणों की पूजा की, उन्हे चुनरी उड़ा कर,आरती की,फिर उनको भोजन कराया । गुरुजी ने कहा की कन्या पूजन साक्षात माताजी के पूजन करने का फल मिलता है और आगे कहा की ग्राम नानपुर भक्त और ये समिति के सभी सदस्य धन्य हैं जो माता जी के प्रांगण में इतनी संख्या में उनका पूजन और भोजन कराते है।
मंदिर पुजारी पंडित- इंद्रप्रकाश शर्मा एवम समिति के सदस्य पंडित-अंतिम त्रिवेदी,कमलेश दामुसा वाणी, तरुण सुरेशचंद्र वाणी, केलाशचंद्र वाणी(नाना काकाजी),मोहित राठौड़, गजानंद माली,डाक्टर रजनीश वाणी, दिलीप वाणी(बाउजी), रिक्की वर्मा,जितेंद्र राज वाणी आदि ने भी जोड़े से कन्याओं का पूजन कर उन्हे भोजन कराया । इस अवसर पर ग्राम के जितेंद्र राठौड़,पुष्पेंद्र वाणी,प्रवीण वाणी,तेजमल माली आदि ने भी कन्याओं को भोजन कराने में सहयोग दिया। कन्या भोजन समिति ने पूरे गांव का अंत में आभार मानते हुवे कहा की आप सभी के सहयोग से कन्या भोजन सफल रहा ।
Post a Comment