Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु.शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।

अलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर में अखिल भारतीय वाणी समाज के तत्वावधान में  विशाल शोभायात्रा के साथ भगवान श्री रामजी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव  के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय वाणी समाज द्वारा अयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को सुबह रक्त दान शिविर का व रात को भजन संध्या जोबट की सिद्धिविनायक सत्संग समिति द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसने देर रात तक भक्त झूमते रहे। देर रात चली इस भजन संध्या में भजन गायक अशोक वाणी व कुलदीप वाणी द्वारा  कई लाया था न कई लई जावंगा एवं कालो घणों रूपलो रे मत वालो रे भजन पर श्रोताओं ने खूब नृत्य किया। सोमवार सुबह राम दरबार का मंत्रो के साथ  जगदीश चंद्र वाणी निवाली, पुष्पेंद्र वाणी अलिराजपुर द्वारा अभिषेक किया गया। अभिषेक पश्चात विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे बालीपुर धाम के गुरुवर श्री 1008 योगेशजी महाराज सहित पिपल्या मंडी से पधारे गुरुवर माधव रामानुज शास्त्रीजी के साथ छोटे छोटे बच्चो को राम लक्ष्मण सीता व हनुमान जी की सुन्दर झांकी बग्गी पर बैठकर नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत  किया गया। 

इसी क्रम में शोभायात्रा का मुस्लिम, राठोड़  समाज, माली समाज, प्रजापत, आदिवासी समाज , कांग्रेस कमेटी, भाजपा, दामुसा परिवार सहित अनेक समाज व संगठनों द्वारा वंदनवार लगाकर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा मे आगे आगे डीजे पर युवा वर्ग, पीछे बैंड पर महिलाएं, ढोल तासे के साथ पुरुष वर्ग एक समान ड्रेस कोड में चल रहे थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान, वैश्य समाज के प्रदेश मंत्री ओछबलाल सोमानी, वन निगम मण्डल के अध्यक्ष माधोसिंग डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित अनेक स्थानों से समाज जन सम्मिलित हुए। अखिल भारतीय वाणी समाज के अध्यक्ष मनोहरलाल वाणी ने इस प्रतिनिधि को बताया की नानपुर वाणी समाज द्वारा संचालित अति प्राचीन श्याम वर्ण में रामजी का मन्दिर है। जिसका भव्य मन्दिर बनाकर रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा कर महोत्सव हर वर्ष बारस को मनाया जाता है। सोमवार को भगवान श्री राम का भव्य शोभायात्रा निकालकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण पश्चात् पुनः मन्दिर पर पहुंचकर महाआरती दोनो गुरुवर  सहित अभिषेक के लाभार्थी द्वारा की गई।  वाणी समाज द्वारा अयोजित शोभायात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू समाज के भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा में हरवर्ग के महिला,पुरुष, व बच्चे नृत्य करते दिखाई दिए। डही से आई दुर्गावाहिनी की बालिकाओ ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जो विशेष रुप से आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्र इतनी विशाल थी की लगभग एक घंटे जाम सा था। इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। पूरे नगर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।केन्द्रीय समिति के सचिव वीरेंद्र वाणी ने बताया की श्री रामजी का अतिप्राचीन श्यामवर्ण में मन्दिर है जो आस पास के दो सो किलोमीटर में श्यामवर्ण में प्रभु का कोई मन्दिर नही है। प्रभु की मूर्ति इतनी चेतन्य है की दूर दूर से भक्त अपनी मुरादे लेकर आते है, प्रभु उनकी मनवांछित मनोकामनाएं पूर्ण करते है। नानपुर के इतिहास में इतना ऐतिहासिक शोभायात्रा पहली बार निकाली गई। महाआरती पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन अखिल भारतीय वाणी समाज के द्वारा किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने भोजन प्रसादी के रुप में खिचड़ी नुगदी की प्रसादी ग्रहण की। इस कार्यक्रम में   जोबट,  आलीराजपुर, कुक्षी, निवाली, सुसारी, पानसेमल,  छकतला, डही , वालपुर, आंबुआ, पड़ियाल इंदौर,गुजरात के छोटाउदयपुर, सूरत, कवाट, कुकरमुंडा सहित अनेक स्थानों से समाज जन सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में सर्व हिंदू समाज सहित स्थानीय वाणी समाज ईकाई,युवा वाणी संगठन, महिला संगठन ने सहयोग प्रदान किया उनके प्रति आभार स्थानीय समिति के अध्यक्ष डॉ रजनीकांत वाणी ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post