अग्रि भारत समाचार से कुतुबुद्दीन बोहरा की रिपोर्ट
बरझर । नगर मे गुरुवार के रोज माधोसिंग डावर को मंत्री पद मिलने की खुशी में एक रेली का भाजपा मंडल द्वारा आयोजन किया गया। और रेली में बरझर, बड़गांव, रिंगोल, महेंद्रा, बोरकाआरा, कोठार के ग्रामीण पहुंचे और अपने चहेते नेता का स्वागत किया। बरझर सोसयटी से होकार पंचाल मोहल्ले से होकर बोहरा मस्जिद पर आई और बोहरा समाज के लोग हुसैनीभाई कायदभाई, अब्बासीभाई, हातिमभाई, फिरोजभाई, हुसैनीभाई, अजीजभाई, फखरीभाई, यूसुफभाई, कुतबुद्दीनभाई आदि मौजूद थे । साथ ही
बोहरा समाज की और से मस्जिद के प्रांगण में माधोसिंग डावर को शाँल ओधाकर श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनके साथ आए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान को भी शाँल ओधाकर श्रीफल देकर उनका भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर विशाल रावत, नारायण अरोडा बरझर ग्राम पंचायत के सरपंच हिमसिंग बरिया उनके साथ मोजुद थे ।
इस स्वागत सम्मान समारोह में बरझर गाव के लोग भी रेली में उनके साथ मोजुद रहे। और रैली नीम चौक होकर प्रजापत मोहल्ले से होकर गांव भ्रमण कर स्वागत रेली पंचायत प्रांगण पहुंची। जहां माधोसिंह डावर का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। , इस दौरान पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष परवाल, कमल सिंह कनेश, विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत, जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, नारायण अरोड़ा, भूपेंद्र डावर, बरझर सरपंच हिमसिंह बारिया, चंदूलाल साहू व बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। माधोसिंह डावर ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते किया।
Post a Comment