अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । झाबुआ जिले की औद्योगिक नगरी मेघनगर के पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहार शिवरात्रि भगोरिया होलिका दहन धुलेटी व अन्य उत्सव को लेकर एक बैठक नायब तहसीलदार सोनू गोयल एवं थाना प्रभारी टी एस डावर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिक पार्षद प्रशासनिक कर्मचारियों एवं पत्रकारों से आगामी त्यौहार को आपसी सामंजस्य एवं बेहतर तालमेल से मनाने के सुझाव मांगे गए। नायाब तहसीलदार सोनू गोयल की ओर से कहा गया कि धार्मिक उत्सव का आयोजन करने वाली समिति की ओर से मेघनगर थाना एवं राजस्व विभाग व नगर परिषद में आयोजन की रूपरेखा का आवेदन सूचनार्थ है तू प्रस्तुत करें ताकि आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जा सके, पूर्व की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से सभी उत्सव पर मेल झोल भाईचारे व आपसी सामंजस्य एवं मैत्री पूर्वक मनाएं.थाना प्रभारी टी एस डावर ने धार्मिक उत्सव का आयोजको से अपील की है कि वह आयोजन का समय एवं अन्य जानकारी पुलिस से जरूर साझा करें त्योहार के समय यातायात बाधित ना हो व्यापारी गण भी अपनी दुकान का सामान रोड पर ना लगावे व दुकान ठीक ढंग से अपने परिक्षेत्र में ही लगाएं भगोरिया उत्सव के पहले एक व्रहद बैठक थाना परिसर मेघनगर में आयोजित की जाएगी जिसमें और भी सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे उक्त बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक पार्षद पत्रकार प्रशासनिक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment