अग्रि भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट
झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा वर्ष 2023 की परीक्षाओं हेतु कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन हेतु मण्डल के आदेश क्रंमाक 2818-19/प.स./2023, भोपाल 14 फरवरी 2023 द्वारा संशोधन हेतु 18 फरवरी 2023 तक तिथि में वृद्धि की गई थी, छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए विषय संशोधन हेतु दिनांक 26 फरवरी 2023 तक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है। परीक्षा केन्द्र पर संशोधन अनुमति नहीं होगी।
कक्षा 9 वीं कक्षा 11 वीं के जिन छात्रों के नाम प्रदेश सूची में शामिल होने से रह गये है एवं जिन छात्रों का विषय संशोधन होना शेष है। छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश सूची में नाम शामिल करने एवं विषय संशोधन करने हेतु 27 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके पश्चात् किसी भी संशोधन हेतु अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
Post a Comment