अग्रि भारत समाचार से अब्बास अली बोहरा की रिपोर्ट
बामनिया । जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार एवं पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर, थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल के मार्गदर्शन में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाए जा रहे यातायात सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बामनिया चौकी प्रभारी अशोक बघेल चौकी के बल के साथ मेन चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान एवं यातायात सड़क सुरक्षा नियमों की राहगीरों को रोककर जानकारी दी। इसके साथ ही राहगीरों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी व चार पहिया वाहनों को रोककर गाड़ी के जरूरी दस्तावेज चेक कर सीट बेल्ट पहनने की हिदायत दी। साथ ही यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें। और नाटक मंडली द्वारा यातायात नियमों के बारे में नाटक करके समझाया गया ।
Post a Comment