अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । दिनांक 12 ,1,2023 को विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार द्वारा हिंदू धर्म को जागृत करने के लिए वाहन रैली निकाली गई । वाहन रैली नोगामा नदी से शुरुआत की गई थांदला नगर में होते हुए खजूरी पंचायत होते हुए ग्राम पंचायत खोकरखानदान में समापन किया गया ग्राम पंचायत खजूरी में कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाबर स्वागत मैं मुख्य अतिथि के द्वारा फूल बरसा कर स्वागत किया गया इस वाहन रैली के स्वागत में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनल जसवंत सिह भाबर जिला संगठन मंत्री जसवंत भाबर जनपद सदस्य मुकेश भाबर सरपंच रूसमाल मईडा उपसरपंच अनु भूरिया तड़वी सावनसिंह भाबर, शनि चुड़ादियास राजु माली, प्रवीण वसावा, कमलेश वसावा, भुरा बबेरिया, हुरसिंग बारिया, प्रकाश बारिया, हरीश, संजय भाबर दिलीप बारिया एवं समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामवासी उपस्थित होकर इस वाहन रैली का धूमधाम से स्वागत किया ।
Post a Comment