Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रफीक खान की रिपोर्ट

सनावद । खरगोन जिले में एक दिवसीय जिला स्तरीय सीएससी कार्यशाला का आयोजन राधावल्लभ कस्तूरी होटल मे आयोजित किया गया l कार्यशाला के आरंभ में सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात उपस्थित अतिथि गणों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया l राज्य कार्यालय से पधारे लोकेश कुमार जोशी एवं अभिषेक दीक्षित को मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीएससी के खरगोन जिला प्रबंधक गणेश जोशी एवम खरगोन डी सी राहुल सिंह चौहान सहित कार्यक्रम में पधारे एचडीएफसी बैंक से एरिया हेड महेंद्र सिंह चौहान, महिंद्रा एंड महिंद्रा से आँचल पाटीदार, सुजोद्दीन शेख ,प्रदीप जोशी ,आईसी आईसी आई लोम्बार्ड से राकेश राजोरे  द्वारा VLE अपनी कंपनी के उत्पाद एवम  प्रोडक्ट की पूरी जानकारी प्रदान की गई। राकेश द्वारा माइक्रो इंसोरेंस के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ सीएससी जिला टीम के द्वारा CSC की प्राथमिकता वाली सेवाएं जैसे DIGIPAY, इंश्योरेंस, आईआरसीटीसी के बारें में VLE को पूरी जानकारी प्रदान की गई । राज्य कार्यालय से आए लोकेश कुमार जोशी द्वारा ग्रामीण E स्टोर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई।कार्यक्रम के अंत में सीएससी की विभिन्न सेवाओं में जिले में सर्वश्रेष्ट  ट्रांसक्शन एवम अधिक सेवाओं को प्रदाय करने हेतु श्रीमती कल्याणी आलीवाल एवम श्री दीपक कुशवाह को सीएससी शील्ड एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवम जिले में अच्छा ट्रांससेक्शन एवम बेहतरीन प्रदर्शन करने पर  सीएससी संचालकों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। निमाड़ मोटर्स खरगोन द्वारा वर्कशॉप में पधारे सभी सीएससी संचालकों को उपहार दिया गया । कार्यक्रम के समापन उपरांत लोकेश जोशी जी द्वारा सोसायटी को सक्रिय कर लाभकारी योजनाओं सोसाइटी के माध्यम से करने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन एवम अतिथियों का आभार  राजेश गौर ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post