अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । जिन शासन की शान बढ़ रही है गुरु की बगिया महक रही है ऐसे ही आचार्य श्री उमेशमुनिजी मा.सा. की बगिया के प्रथम शिष्य जिनशासन गौरव प्रवर्तक गुरुदेव श्री जिनेंद्रमुनिजी मा.सा. की महकती यह बगिया के फूल लगातार बढ़ रहे हैं, इसी कड़ी में हाटपिपलिया व दाहोद होने वाली आगामी दीक्षा महोत्सव में दीक्षा अंगीकार कर रहें मुमुक्षु पवन जी कासवा रतलाम, प्रियांश जी लोढा थांदला एवं भव्यता जी गांधी रतलाम के अभिनंदन का लाभ मेघनगर श्री संघ को प्राप्त हुआ।
सोमवार प्रातः 7.45 पर अणु स्वाध्याय भवन मेघनगर में जयकारों के साथ श्री संघ के सदस्यों द्वारा श्रीफल माला एवं प्रतीक चिन्ह के साथ स्वागत एवं अनुमोदना की गई पश्चात्य त्रिस्तुतीक संघ के शांतिलाल जी लोढा ,विमल जी जैन, मनोहर जी चौरड़िया द्वारा भी मुमुक्षु भाई बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया पश्चात मुमुक्षु पवन जी कस्वा एवं प्रियांश जी ने अपने जीवन में वैराग्य भाव के योग कैसे बने उस पर प्रकाश डाला एवं प्रियांश ने बताया की उन्होंने अपने जीवन में प्रथम स्वाध्याय मेघनगर से ही प्रारंभ किया था। पधारे हुए अतिथि में गण परिषद अध्यक्ष विनीत वागरेचा, धर्मदास युवा संगठन के अध्यक्ष नीरज भाई एवं स्वाध्याय वीरेंद्र मेहता।
Post a Comment