अग्रि भारत समाचार से अब्बास अली बोहरा की रिपोर्ट
बामनिया । जैन समाज के तीर्थ स्थल श्रीसम्मेद शिखरजी जैन धर्मावलंबियों की माने तो श्रीसम्मेद शिखरजी से जैन धर्म के 24 मैं से 20 तीर्थंकर भगवान और असंख्य महामुनि राजौ ने इस पवित्र भूमि से तपस्या कर निवाण प्राप्त किया है। इसलिए भी यह जैन समाज का सबसे पवित्र तीर्थ क्षेत्र माना जाता है। श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में बुधवार को जैन समाज एवं अन्य समाज जनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विशाल रैली निकाली विरोध दर्ज किया। प्रधानमंत्री एवं माननीय राष्ट्रपति के नाम बामनिया पुलिस चौकी पर तहसीलदार अंसारी मैडम और चौकी प्रभारी पृथ्वीराज सिंह डामर को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जैन समाज के सभी पदाधिकारी वह समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
Post a Comment