अग्रि भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट
झाबुआ । वरिष्ठ पत्रकार पेटलावद निवासी हरीश राठौड़ को भारतीय पत्रकार संघ aij का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है राठौड़ की नियुक्ति पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज पुरोहित प्रदेश सचिव मनोज उपाध्याय ओर संयोजक सलिम शेरानी की अनुशंषा पर aij के राष्ट्रीय विक्रम सेन के निर्देशानुसार एवं सहमति से मनोनय किया गया । राठौड़ की नियुक्ति पर जिले के समस्त पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है और सभी ने राठौड़ को बधाईयां प्रेषित की है। राठौड़ ने कहा कि में संगठन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है में उस पर खरा उतरूंगा ओर संगठन के कार्यो के जिले में आगे बढ़ाऊंगा ।
Post a Comment