अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । झाबुआ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह का झाबुआ जिले के बोलासा, सेमरोड़,बोरिया झकनावदा,गुलारीपाड़ा,भेरूपाड़ा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।वही ग्राम बोरिया,में नल जल योजना का जायजा लिया। व ग्राम बोरिया में प्रधान मंत्री आवास योजना प्राप्त हितग्राहियों से जानकारी भी ली की किश्त टाइम पर मिल रही की नही। बाद ग्राम गुलरी पाड़ा में शासकीय स्कूल में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया जहां करीब 3 माह से स्कूली छात्र छात्राओं को मध्यान भोजन नहीं मिलने पर कलेक्टर ने दिए जिम्मेदार को आवश्यक दिशा निर्देश की तत्काल बच्चों को भोजन उपलब्ध करवाएं। बाद झकनावदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा में भी कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षक की प्रशंसा की एवं स्कूली बच्चों के साथ फोटो खिंचवाए वही कई स्कूलों में मध्यान्ह भोजन को जिला कलेक्टर ने स्वयं चख कर देखा ।
Post a Comment