Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।

अलीराजपुर । इस संसार मे मानव शरीर के रूप में जन्म पाना बहुत सौभाग्य का विषय है। इस पर यदि इस जन्म में हम अपने मानव समाज के लिए किसी भी प्रकार से कोई मदद कर सकें, इसी में हमारा मानव रूप में जन्म लेना सार्थक हो सकेगा। उपरोक्त विचार शरद मानव सेवा संस्थान की संचालिका श्रीमतीं श्वेता गोयल ने व्यक्त किये। उल्लेखनीय है, की अलीराजपुर शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ रहे प्राध्यापक  सुरेंद्र "शरद" गोयल की दो वर्ष पूर्व कोरोना में मृत्यु हो जाने के उनकी स्मृति में शरद मानव सेवा संस्था का गठन कर समाज सेवा के कार्य संचालित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में ग्राम राजावाट में छोटे छोटे बच्चों को स्वेटर, जैकेट एवं अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्रीमतीं सीमा पटेल क्षीरसागर थी। स्वागत उदबोधन प्राचार्य शरद क्षीरसागर ने प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत कैलाश राठौड़ एवं श्रीमतीं अनिता राठौड़ ने किया।कार्यक्रम का संचालन दिनेश चौहान ने किया। कार्यक्रम में संस्था सदस्य आयुषी गोयल, करण कौशल,  श्याम कौशल एवं शिक्षक कलमसिंह डावर, श्रीमतीं पारली सोलंकी, राजू चौहान आदि उपस्थित थे। सुश्री शालिनी मंडलोई द्वारा उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post