अग्रि भारत समाचार से अली असगर कल्याणपुरावाला की रिपोर्ट
कल्याणपूरा । यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भुरिया बुधवार को कल्याणपूरा पहुचे जहा पर उन्होंने क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ओर उनका हालचाल जाना। इस दौरान भुरिया ने कहा कि कल्याणपूरा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और परिवार का हाल जानने आज अपने परिवार के बीच आया हु । इस दौरान डॉ विक्रांत भुरिया को कार्यकर्ताओ ने कुछ समस्याएं भी बताई जिनका निराकरण भुरिया ने सम्बंधित विभाग से दूरभाष पर चर्चा कर निराकरण करवाया । इस दौरान कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, सुरेंद्र गरवाल, मकना निनामा, शंकर हटिला, हिम्मत नलवाया, शांतु मावी, प्रताप बुंदेला, प्रितेश जैन, ललित शर्मा, रॉहुल पांचाल, जामसिंग मावी, विजय निनामा सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Post a Comment